logo
Breadcrumbs Image

Press Release

गोस्वामी तुलसीदास जयंती का हुआ आयोजन
आज दिनांक 31 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी चम्पानगर भागलपुर में गोस्वामी तुलसीदास जयंती का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बी. एड. एवं डी. एल. एड. द्वितीय वर्ष सत्र 2024-26 के छात्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में बी. एड. द्वितीय वर्ष की प्रियंका कुमारी, दिपाली राज, आसना प्रितम, नेहा कुमारी, ॠषभ राज, चन्द्रभानु, शुभम् कुमार, दुर्गा कुमारी, भारती कुमारी एवं डी. एल. एड. द्वितीय वर्ष से प्रिन्स कुमार, राहुल कुमार, शिवम् कुमार, स्नेहा तिवारी , मधु कुमारी, काजल भारती ने गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर लेख प्रस्तुत किया एवं समस्त छात्राध्यापकों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ शैलेश मिश्र रहे कार्यक्रम का संचालन श्री माधव कृष्ण कुमार , तकनीकी सहयोग डॉ अजीत कुमार दुबे ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ राजकुमार ठाकुर, डॉ गौरीशंकर मिश्र, डॉ राजीव शुक्ला,डॉ आदिति कारवा‌, डॉ शुचि झा एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

See Puranmal Bajoria Teacher Training College Photo Gallery!