logo
Breadcrumbs Image

विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान

दृष्टि (Vision)

भारतीय शिक्षा दर्शन, मनोविज्ञान और जीवन मूल्यों के आधार पर सृजनशीलता, जीवन दृष्टि, चिंतन, कौशल, सामाजिक संवेदना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अभिरूचि क्षमता और व्यवहार कुशल का युगानुकूल विकास कर सुयोग्य, सक्षम, सच्चरित्र और अध्यवसायी पीढ़ी का निर्माण एवं विकास करना जो देश भक्ति, समाज सेवा और वैश्विक दृष्टि से ओत प्रोत हो तथा समरस सुसम्पन्न तथा सुसंस्कृत समाज व राष्ट्र के निर्माण हेतु कृतसंकल्प हो।

संकल्प (Mission)

शासन और समाज द्वारा संचालित उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ सतत् और सघन संपर्क व स'वाद करते हुए उनके विकास में सहयोग करना तथा सभी हितधारकों की क्षमता का विकास करना। शाश्वत तथा समग्र जीवन दृष्टि से युक्त शिक्षण व अध्ययन सामग्री का विकास करना, तत्सम्बन्धी शोध परियोजनाओं का संचालन करना, विभिन्न पाठ्य विषयों में विशेषज्ञों, प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षको का निर्माण एवं विकास करना तथा छात्रों, शिक्षकों एवं प्रबंधन के लिए बहुविध कार्यक्रमों का विकास करना।